lifestyle deepika padukone in balmain dress for radio mirchi music awards
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/8
रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने दिखाया ऐसा फैशन जैसा पहले कभी नहीं दिखा

दीपिका पादुकोण अपने एलिगेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन लगता है कि आजकल यह बाला एक्सपेरिमेंट के मूड में है। अपने लंबे बालों को शॉर्ट करने और फॉक्स फर को हाथों में पहनने के बाद अब दीपिका ने रेड कार्पेट के लिए अपनी ड्रेस सिलेक्शन से हैरान किया है।
2/8
दीपिका ने चुना बॉडी सूट

ऐक्ट्रेस ने रेडियो मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स के लिए किसी गाउन की जगह ब्लैक कलर के फुल बॉडी सूट को चुना।
3/8
बॉडीसूट में था कटआउट डिजाइन

इस फिगर हगिंग सूट में कट आउट डिजाइन भी था, जो हॉटनेस के एलिमेंट को ऐड करता दिखा।
4/8
ड्रेस में था हुड भी

ड्रेस का एक और खास डिजाइन उसका हुड था। इससे दीपिका के सिर को आधा कवर किया गया और आगे के बालों को वेवी लुक देते हुए खुला छोड़ा गया था।
5/8
हाई हील्स से फ्लॉन्ट किए टोन्ड लॉन्ग लेग्स

दीपिका ने इसमें अपनी फिट बॉडी को और फ्लॉन्ट करते हुए ब्लैक हाई हील्स भी पहनी थीं।
6/8
स्टोन ऐंड डायमंड जूलरी

वहीं जूलरी के लिए दीपिका ने वाइट स्टोन बेस्ड और डायमंड जूलरी चुनी थी। उन्होंने नेलपॉलिश का कलर भी कॉन्ट्रास्ट रखते हुए वाइट चुना था।
7/8
बॉडी सूट पर दीपिका ने पहना ब्लेजर

दीपिका ने बॉडी सूट पर ऊपर से ब्लैक ब्लेजर भी पहना था, जिसकी कफ पोर्शन को उन्होंने फोल्ड किया हुआ था।
8/8
Balmain ब्रैंड की थी आउटफिट

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने बताया कि वह इस ड्रेस को ट्राई करना चाहती थीं। उन्होंने यह भी शेयर किया कि यह ड्रेस Balmain ब्रैंड की है। (फोटो साभार: योगेन शाह और इंस्टाग्राम@deepika padukone)
Source link