lifestyle sonam kapoor again proves that she is the true indian fashionista
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
सोनम कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट, दिखा फैशनिस्टा का स्टाइलिश अंदाज

इस बात को मानने से शायद कोई इनकार नहीं कर सकेगा कि सोनम कपूर बीटाउन की ट्रू फैशनिस्टा हैं। शायद यही वजह है कि दुनिया के बड़े ब्रैंड्स भी उन्हें अपना ऐंबैसडर चुनते हैं। इस बार यह हसीना Bvlgari जूलरी के नए कलेक्शन को प्रमोट कर रही है, जिसके लिए उन्होंने फोटोशूट भी करवाया है।
2/7
Bvlgari की हर जूलरी पीस के साथ अलग लुक

सोनम ने इस फोटोशूट के लिए Bvlgari की जितनी भी जूलरी को पहना उसको हाईलाइट करने के लिए उन्हें अलग-अलग लुक दिया गया।
3/7
डायमंड ऐंड पर्ल जूलरी के साथ ब्लैक ड्रेस

पर्ल ऐंड डायमंड जूलरी के साथ सोनम ने ब्रिटिश फैशन लेबल Marques’Almeida का गाउन पहना था। इस ऑफशोल्डर गाउन के साथ उन्होंने लेबनानी फैशन डिजाइनर Georges Hobeika द्वारा डिजाइन की गई हैट लगाई थी।
4/7
पर्पल रफल गाउन

सोनम का यह पर्पल रफल गाउन मशहूर इटैलियन ब्रैंड valentino के कलेक्शन में से लिया गया है। इस रफल टूल ड्रेस का लुक कुछ ऐसा था कि हमें यकीन है कि इसे जीस तरह सोनम ने एलिगेंस के साथ कैरी किया वैसा शायद ही कोई और बीटाउन हसीना कर पाती।
5/7
Ralph & Russo का ब्लू गाउन

सोनम इस तस्वीर में Ralph & Russo के स्प्रिंग 2020 कलेक्शन के ओशियन ब्लू गाउन में नजर आ रही हैं। इस वन शोल्डर बॉल गाउन में हैंड प्लीटिड बोडिस के साथ टूल और फ्रिल्स का कॉम्बिनेशन था।
6/7
इटैलियन डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन का गाउन

सोनम कपूर इस कवर पेज में इटैलियन फैशन डिजानर Giambattista Valli के Haute Couture 18 के कलेक्शन का गाउन पहनी नजर आ रही हैं। इस ट्रांसपैरंट वाइट गाउन में वाइट थ्रेड और येलो फेदर वर्क किया गया था, जो उसे स्प्रिंग सीजन के लिहाज से परफेक्ट लुक दे रहा था।
7/7
सोनम ने जाहिर की थी खुशी

वैसे Bvlgari के साथ जुड़ने पर सोनम कपूर ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने लॉन्चिंग इवेंट से लेकर अब तक कई तस्वीरें इस जूलरी ब्रैंड के लेटेस्ट कलेक्शन को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। हर तस्वीर में सोनम लाजवाब ही नजर आ रही हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@sonamkapoor)
Source link