
Cyclone Amphan Updates: ओडिशा और पश्चिम बंगाल अलर्ट पर
Cyclone Amphan Live Updates: कोरोनावायरस से जूझ रहे भारत के सामने चक्रवात अम्फान की वजह से चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अम्फान 12 घंटों में एक सुपर चक्रवात में बदलेगा. ये अभी उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में गति करेगा. 20 तारीख की दोपहर या शाम को ये दीघा/हातिया द्वीपों को बीच से पार करेगा. इस दौरान इसकी गति 155-165km/hr और गंभीर होने पर 185km/hr हो सकती है. चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया और इसके चलते अब ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय (एमएचए) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के साथ शाम चार बजे बैठक करेंगे.
Home Minister Amit Shah has spoken to West Bengal CM Mamata Banerjee on #AmphanCyclone. He has assured West Bengal CM that the Centre is committed to helping the state&already teams of NDRF have been deployed. Centre is ready to give any assistance the state requires: MHA sources pic.twitter.com/KMGpFvfxDR
– ANI (@ANI) May 19, 2020
Odisha: A team of National Disaster Response Force deployed in Jagatsinghpur urges villagers to shift to cyclone shelters in the area, in the wake #AmphanCyclonepic.twitter.com/3mRFzCDBvf
– ANI (@ANI) May 19, 2020
It’s very likely to weaken into an extremely severe cyclonic storm during next 6 hrs. It’s very likely to move north northeastwards across northwest Bay of Bengal&cross W Bengal-Bangladesh coasts b/w Digha&Hatiya Islands close to Sundarbans during afternoon/evening of 20 May: IMD https://t.co/bGpOI9c4OW
– ANI (@ANI) May 19, 2020
Odisha: Residents from coastal areas of Jagatsinghpur were shifted to a cyclone shelter last night, to protect them from heavy rains and winds to be caused by super cyclonic storm ‘AMPHAN’ pic.twitter.com/HMdCoF0NPC
– ANI (@ANI) May 19, 2020
ओडिशा में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ने सुपर साइक्लोन एम्फैन को लेकर बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खोरधा, कटक, जाजपुर और मयूरभंज के कलेक्टरों को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने के दौरान COVID19 के प्रसार को रोकने पर ध्यान दिया जाए.
चक्रवात अम्फान बहुत प्रचंड है, बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है : आईएमडी डीजी एम महापात्र
हम ‘अम्फान’ को हल्के में नहीं लेना चाहते : एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान
हम ‘अम्फान’ को हल्के में नहीं लेना चाहते क्योंकि यह केवल दूसरी बार है जब भारत महाचक्रवात देख रहा है: एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा.
एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने सोमवार को कहा कि प्रचंड तूफान ‘अम्फान’ के 20 मई को तट पर पहुंचने का अनुमान है और इसे अत्यधिक गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि 1999 के बाद भारत में आने वाला यह दूसरा प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा. प्रधान ने कहा कि ‘अम्फान’ अत्यधिक प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा, और तट पर आने के दौरान यह ‘महाचक्रवात’ से महज एक श्रेणी नीचे होगा.
‘अम्फान’ अब ‘महाचक्रवात’ है और यह गंभीर मामला है : NDRF के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा
‘अम्फान’ अब ‘महाचक्रवात’ है और यह गंभीर मामला है, इससे पहले सिर्फ 1999 में ओडिशा पहुंचा चक्रवातीय तूफान घातक था : एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा
‘अम्फान’ जब 20 मई की सुबह या दोपहर तट पर दस्तक देगा तो वह अत्यधिक प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा : एनडीआरएफ के प्रमुख एस.एन. प्रधान
चक्रवात ‘अम्फान’ की स्थिति का आकलन करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.’ चक्रवात ‘अम्फान’ दो दिनों में बंगाल में दस्तक दे सकता है.
PM Narendra Modi chaired a high-level meeting today to review the response measures against cyclone ‘Amphan’ developing in the Bay of Bengal. PM took full stock of the situation & reviewed the response preparedness as well as the evacuation plan presented by the NDRF: PM’s Office https://t.co/sY2qZiWH8t
– ANI (@ANI) May 18, 2020
Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds meeting with Ministry of Home Affairs (MHA) & National Disaster Management Authority (NDMA) officials to review the situation arising out of #CycloneAmphan in different parts of the country. Home Minister Amit Shah also present. pic.twitter.com/cxR5rXbsGf
– ANI (@ANI) May 18, 2020
भुवनेश्वर में मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, ”अम्फान’ के अगले 6 घंटे में तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी आशंका है. हमने गजपति, पुरी, गंजम, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को बालासोर, भद्रक, जजपुर, मयूरभंज, खुरजा और कटक में ज्यादा बारिश हो सकती है.’
‘AMPHAN’ very likely to intensify into a super cyclonic storm in next 6hrs.We’ve issued heavy rainfall warnings for Gajapati,Puri,GanjamJagatsinghpur,Kendrapara. Tomorrow rainfall activity to increase in Balasore,Bhadrak, Jajapur,Mayurbhanj,Khurja,Cuttack:Director,IMD Bhubaneswar pic.twitter.com/nMf1WexKCa
– ANI (@ANI) May 18, 2020
We expect widespread rains in coastal Odisha tomorrow. On May 20, there could be heavy to very heavy rainfall in northern districts of Odisha, with wind speed reaching up to 110 kmph in certain parts of Bhadrak, Kendrapara & Jagatsinghpur: Odisha Spl Relief Commissioner PK Jena https://t.co/wlQ8n5nDUh
– ANI (@ANI) May 18, 2020
रेलवे ने रोकी ट्रेनें
चक्रवात अम्फान के खतरे को देखते हुए खड़गपुर-विजयवाड़ा रूट पर जाने वाले ट्रेनों को किया कैंसिल, मंगलवार दोपहर के बाद से उस रुट पर नहीं चलेगी ट्रेन
चक्रवात ‘अम्फान’ से पैदा हालात पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
चक्रवात ‘अम्फान’ से पैदा हालात पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
चक्रवात ‘अम्फान’ के आसन्न खतरे के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अपनी 17 टीम तैनात कर दी हैं.
चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया और इसके चलते अब ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है.