नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने सुपर पावर अमेरिका को घुटनों पर ला दिया है. यहां दिनों दिन स्थित और भी ज्यादा बदतर होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1509 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की बात करें तो यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 352 हो गई है. अब तक 980 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 324 लोगों की जान चली गई है. अभी तक देश के 400 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. खुशी की बात यह है कि 15 राज्यों के 25 जिलों में बीते 14 दिन में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
LIVE UPDATES
– आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ाने का कर सकते हैं ऐलान. आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर हो सकता है जोर.
– पीएम कुछ शर्तों के साथ रेल और घरेलू हवाई यात्रा को छूट दे सकते हैं. खाने-पीने के सामान की उपलब्धता को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं पीएम मोदी. मजदूरों और किसानों के लिये पैकेज की घोषणा भी संभव.
– महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 1985 लोग संक्रमित हैं. यहां 149 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 217 लोग ठीक हो चुके हैं.
– दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना के 356 नए मामले सामने आए हैं. 356 संक्रमितों में से 325 तबलीगी जमात से जुड़े मरीज हैं. दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों में से 1071 तबलीगी जमात के लोग हैं.
– अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1509 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है. अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा 5 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हैं.
– न्यूयॉर्क में 10 हजार के पार पहुंचा, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा है कि बुरा वक्त खत्म हुआ. अर्थव्यवस्था को खोलने पर कर रहे हैं काम.
– इटली में मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर इटली है. यहां कोरोना से 1 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
– फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की तादाद 15 हजार के करीब पहुंची. फ्रांस में अब तक एक लाख 37 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित. 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
– रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बावजूद स्पेन में लॉकडाउन में छूट दी गई है. कोरोना से स्पेन में अब तक 17 हजार 500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 1 लाख 70 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या.
LIVE TV