छतरपुर / नौगांव: जिले के नौगांव स्थित भडार नदी के पुल पर एक बाइक सवार युवक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। प्रशासन द्वारा आवागमन रोकने के बावजूद युवक बाइक से पुल पार करने की कोशिश कर रहा था।
घटना नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भडार नदी के बेलाताल मार्ग पर हुई। सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया। लगभग एक घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद युवक को सकुशल ढूंढ लिया गया।यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि प्रशासन के मना करने के बावजूद भी लोग जोखिम उठाकर नदियों को पार करने का प्रयास कर रहे हैं, खासकर जब नदियां उफान पर हों।


