रायपुर में चिकेन की लूट.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुर्गे की लूट का एक नजारा देखने को मिला. कालीबाड़ी चौक के पास अचानक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते हाथों में मुर्गा लिए लोग भागते दिखाई दिए.
रायपुर में मुर्गे के एक सप्लाई वाहन से लोग मुर्गा चुराकर भाग रहे थे, जो कि आसपास के रहने वाले हैं. वाहन का ड्राइवर लापता था. यही वजह है कि लॉकडाउन में नियमों को तोड़ते हुए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े और वाहन से मुर्गा चुराकर भागने लगे. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था, लेकिन पुलिस बल लोगों के सामने असहाय नजर आया और किसी तरह की सख्ती नहीं की जा रही थी जिसके कारण लोग मुर्गा लूटकर भागते नजर आए.
ये भी पढ़ें:
क्या आसान है घर में रहना: कहानी उन महिलाओं की, जो वर्षों से गुजार रहीं ‘लॉकडाउन’ में जिंदगी COVID-19: लॉकडाउन में मर्दों के बाहर जाने से तंग महिलाओं ने गांव में कर दी नाकाबंदी, शिफ्ट में कर रहीं ड्यूटी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 5:00 PM IST


