रायपुर के जयस्तंभ चौक पर पुलिस ने कार्रवाई की.
Corona Lockdown: पुलिस ने राशन सप्लाई करने वाले एक शख्स के बैग से जर्दा और तंबाकू के पैकेट बरामद किए हैं.
राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बीच उन लोगों की स्थिति बेहद खराब है, जो नशे के आदि हैं. खास तौर पर वो लोग जो गुटखा खाते हैं. ऐसे में इन्हें बेचने वाले शातिर तरीके भी निकाल रहे हैं. सब्जियों या राशन का सामान जैसे झोले में जर्दा भरकर ले जाने की कोशिश लोग कर रहे हैं. रायपुर के जयस्तंभ चौक में एक व्यक्ति सेवाराम साहू पुलिस को इसी तरह चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने जब इस व्यक्ति का राशन बैग शक के आधार पर पूरा चेक किया तो उसमें जर्दा और तम्बाखू के बड़े पाउच निकले.
लोगों की मांग पर सप्लाई
आरोपी सेवाराम साहू ने पुलिस को बताया कि गुटखा और जर्दा लोगों की मांग पर घर-घर सप्लाई करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, इसके जरिये भी घरों में संक्रमण पहुंच सकता है. पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस तरह घर घर सप्लाई करने वालों की सघन जांच भी करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 7 मरीज अब तक मिले हैं. इसमें से 4 राजधानी रायपुर के ही हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 11:28 AM IST


