https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Sunday, December 14, 2025
HomestatesChhattisgarhLockdown: पैसे नहीं थे तो फ्रिज बेचकर बच्ची के लिए लाया दूध,...

Lockdown: पैसे नहीं थे तो फ्रिज बेचकर बच्ची के लिए लाया दूध, CRPF ने पहुंचाया राशन Lockdown: If there was no money, CRPF brought ration for milk by selling fridge | dantewada – News in Hindi

Lockdown: पैसे नहीं थे तो फ्रिज बेचकर बच्ची के लिए लाया दूध, CRPF ने पहुंचाया राशन

सीआरपीएफ की टीम ने राशन पहुंचाया.

छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत हारम में 75 वर्षीय वृद्ध को पैरालाइसिस हुआ, जिसकी देख रेख करने उनकी नाती मयूरी और उसके पति चरण घर पहुंचे.

दंतेवाडा. छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत हारम में 75 वर्षीय वृद्ध को पैरालाइसिस हुआ, जिसकी देख रेख करने उनकी नाती मयूरी और उसके पति चरण घर पहुंचे. मयूरी बताती हैं कि कोरोना काल में लॉकडाउन हुआ और सब स्थिर हो गया. घर में जो जमा पूंजी थी खत्म हो गई पेशे से चरण बस ड्राइवर है. लॉकडाउन में बस के पहिये थम गए तो चरण के पास कोई काम नहीं बचा न ही पैसे. 7 माह की बच्ची के लिए दूध और घर में राशन की किल्लत होने लगी तो घर में बेचने लायक एक फ्रिज था, जिसे औने पौने दाम में मात्र 2000 रुपये में बेच दिया. फिर बच्चे के लिए दूध और घर मे राशन आ पाया.

मयूरी शर्मा ने हालांकि ये जरूर कहा कि उन्हे लॉकडाउन के दरमियान एक बार राशन सामग्री मिली है. मीडिया में खबर आते ही बीते शनिवार को सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल ने मानवता दिखाते हुए आर्थिक तंगी से जूझ रही ग्राम हारम के वृद्ध परिवार के घर पहुचकर राशन राहत सामग्री देकर अपना मोबाइल नम्बर भी दिया और  हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया.

यहां भी दिक्कतें
डीआईजी डी. एनलाल चरण और मयूरी शर्मा को 1 महीने का राशन का वितरण किया और अपना नम्बर देते हुए कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर तत्काल फोन कर बताए आपकी मदद की जाएगी. लॉकडाउन के कारण खासकर गरीब परिवारों को बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ऐसे ही कुछ परिवार गीदम नगर में भी दिक्कतों का सामना कर अपना पेट पालने को मजबूर थे, कोई उधारी लेकर अपना जीवन यापन कर रहा है या किसी को घर का सामान बेचना पड़ा. दूसरी तरफ ग्राम पंचायत हारम के सरपंच पति मनीष सुराना ने राशन न मिलने की बात को खारिज करते हुए कहा कि इनको राहत सामग्री पहले भी दी जा चुकी है. इनके यहां की फ्रिज में खराबी की वजह से फ्रिज बेचा गया राशन सामग्री की कोई बात ही नहीं है.राशन देने के निर्देश
टोपेश्वर वर्मा कलेक्टर ने इस मामले में न्यूज़ 18 को बताया कि हमने पूरे जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सरपंच, पंच, अध्यक्ष, पार्षद सबको असहाय व निराश्रित परिवार के साथ जरूरत मंद लोगो को राशन सामग्री देने के निर्देश हैं. एक बार राशन सामग्री मयूरी शर्मा के यहां दी जा चुकी है और हारम गांव गीदम नगर से लगा हुआ है. इसलिए यहां. राशन न पहुंचने की बात हो नहीं सकती.

ये भी पढ़ें:
Lockdown: शुरू हुए मनरेगा के काम, महासमुंद में 1 लाख 63 हजार मजदूरों को काम का दावा 
Lockdown 2.0: ‘मजदूर हूं… लेकिन रोटी ही नहीं परिवार से भी प्यार है साहब’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दंतेवाड़ा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 26, 2020, 1:31 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam