लॉकडाउन का एलान होते ही रायपुर के मार्केट में लोगों की भीड़ लग गई.
रायपुर (Raipur) के गोल बाजार में एक साथ बड़ी तादाद में लोग जरूरी सामानों की खरीदी करने के लिए पहुंचे.
राशन समेत अन्य जरूरी सामानों को खरीदने के लिए मार्केट में बढ़ी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई भी चीज दिखाई नहीं दी. इस बीच पुलिस पेट्रोलिंगग की टीम जरूर निकली लेकिन लोगों को इसेस भी कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ा.
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जीतेन्द्र बरलोटा का कहना है कि सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखी है. जिस तरह पहले लॉकडाउन के दौरान इन सामानों की कमी नहीं आई ठीक उसी तरह इस बार भी लोगों को जरूरी सामान आसानी से मिलेंगे. लिहाजा ज्यादा पेनिक ना होकर घर पर सुरक्षित रहने की अपील चैंबर अध्यक्ष ने की है.
पुलिस की पेट्रोलिंग का असर भी लोगों पर नहीं हुआ.
मालूम हो कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार (Government of India) ने लॉकडाउन (Lockdown Part-2) को आगे बढ़ाने का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India) ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की जानकारी दी है. इसके साथ ही सरकार ने घरेलू (Domestic Flights Cancelled till 3rd May) और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट (International Flights Cancelled till 3rd May) साथ ही रेल परिचालन (Indian Railway Cancel Trains) को 3 मई तक रद्द करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: रेलवे की महिला कर्मचारी बनी ‘कोरोना योद्धा’, ऐसे कर रही हैं मदद
जांजगीर: खाना देने से बुजुर्ग महिला ने किया इंकार, गुस्से में युवक ने कर दी हत्या
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 2:13 PM IST


