लॉकडाउन में सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा फैसला लिया है. (File Photo)
कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से किए गए लॉकडाउन (Lock down) में लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
सीएम भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन छत्तीसगढ़ में अभी जारी रहेगा. 21 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद परिस्थितियों के अनुरूप फैसला लिया जाएगा. सीएम बघेल ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण होगा उन्हें गाइडलाइंस के मुताबिक छूट दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए यह आवश्यक है कि हम अपने अपने जिलों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें.
सीएम बघेल की नसीहतसीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम सभी नियमित रूप से मास्क पहने, हाथ धोते रहे और फिजिकल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि अधिकांश के जीवन में इस तरह के संकट का सामना करने का यह पहला अवसर है. जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में है. लॉकडाउन के प्रथम चरण में सभी ने जो संयम, आत्मविश्वास और जागरूकता दिखाई है. सीएम बघेल ने कहा कि जितनी जल्दी आपका शहर, आपका जिला कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण में रखेगा उतनी जल्दी आपको लॉकडाउन में छूट देने पर विचार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इस संकट की घड़ी में हम छत्तीसगढ़ में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे. राज्य में 56 लाख राशन कार्डधारियों को निःशुल्क राशन देने का फैसला किया गया. इनमें से लगभग सभी लोगों को दो माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया गया है. नए राशन कार्ड बनाने का कार्य भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके पास वर्तमान में किसी कारणवश राशनकार्ड नहीं हैं, उन्हें भी एक माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: फिर रायपुर के सब्जी मार्केट में लगी भीड़, तो कैसे होगी सोशल डिस्टेंसिंग?
लॉकडाउन में स्कूटर से नशीली चीजें बेच रहा था 53 साल का बुजुर्ग, गिरफ्तार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 3:17 PM IST


