https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Saturday, December 13, 2025
HomestatesChhattisgarhLockdown: 250 KM पैदल चले, रास्ता नहीं मिला तो जान जोखिम में...

Lockdown: 250 KM पैदल चले, रास्ता नहीं मिला तो जान जोखिम में डाल नदी में कूद गए मजदूर Lockdown: 250 KM on foot to go home, laborers jumped in the river if they could not find a way | sukma – News in Hindi

Lockdown: घर जाने 250 KM पैदल चले, रास्ता नहीं मिला तो जोखिम उठा नदी में कूद गए मजदूर

नदी में कूदे मजदूरों में से एक बीच में ही फंस गया.

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के कई साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं. नदी में कूद एक मजदूर 2 घंटे तक फंसा रहा. स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाई.

सुकमा. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कई साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं. अपने घर के लिए 250 किमी पैदल चलकर छत्तीसगढ़ के सुकमा पहुंचे 6 मजदूरों का सब्र उस वक्त टूट गया जब कोंटा स्थित नदी घाट पर नाव बंद होने की जानकारी मिली और कोई दूसरा रास्ता नहीं मिला. इसके बाद जान जोखिम में डालकर 6 मजदूर शबरी नदी में कूद गए. हालांकि 5 मजदूर तैरकर पार हो गए, लेकिन एक मजदूर नदी में फंस गया. स्थानीय लोगो की मदद से उसे बचाया गया.

आंध्र के जंगारेड्डीगुडम में फाम आइल फेक्ट्री में काम कर रहे ओडिशा मलकानगिरी के मजदूर 250 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर कोंटा पहुंचे. यहां शबरी नदी घाट पहुंच कर 6 मजदूर तैर कर नदी पार कर रहे थे. इसमें एक व्यक्ति शबरी की प्रवाह बहने लगा व नदी के बीच में फंसे झाड़ को पकड़कर लगभग दो घण्टे तक फंसा रहा.

Chhattisgarh News

स्थानीय लोगों की मदद से नदी पार कराई गई.

नदी में नहा रही एक युवती ने दी जानकारीनदी में नहा रही एक युवती ने स्थानीय निवासी बीएमराव को मामले की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल शबरी नदी तट पर पहुंच कर आंध्र कल्लेर घाट पर मौजूद मछुवारों से बात कर जिंदगी मौत के बीच में फंसे युवक के लिए नाव की व्यवस्था की. इसके बाद नदी में फंसे युवक को सुरक्षित निकाला जा गया. इसके बाद सबरी तट पर मौजूद मजदूरों को नाव से पार करवाकर ओडिशा के मोटू क्वारनटाईन केंद्र पहुंचाया गया. साथ ही 250 किमी. की दूरी तीन दोनों में निराहार तय कर कोंटा पहुंचे सबरी में फंसे मजदूर व अन्य मजदूरों ने स्थानीय मददगारों का हाथ जोड़ा कर आभार प्रकट किया. बता दें कि अपने घर पहुंच कर घरों में होम क्वारनटाईन होने के लिए मजदूर आय दिन सैकड़ों की संख्या में कोंटा बॉर्डर पहुंच रहे हैं, जिनको सुकमा जिला प्रशासन क्वारनटाईन केंद्र बना कर मजदूरों रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:
छत्‍तीसगढ़: धड़कन न मिलने पर डॉक्टर ने अचानक कराई डिलीवरी, पैदा हुआ 2 सिर वाला बच्चा

लॉकडाउन में घर बुलाकर नाबालिग से करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 12:57 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam