lifestyle madhuri dixit proved that she is queen of desi
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
कभी माधुरी दीक्षित ने पहने थे ऐसे ऑउटफिट्स

‘धक-धक गर्ल’ के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित भले ही बड़े पर्दे पर पहले से कम नजर आती हों लेकिन उनके फैंस के बीच उनका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। एक समय ऐसा था जब माधुरी की एक झलक पाने को न जाने कितने दिल बेताब रहते थे। वह जो कुछ भी करती थीं या पहनती थीं, उसे मीडिया की हेडलाइन बनने में देर नहीं लगती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग से नहीं बल्कि अपने फैशनसेंस से भी लोगों का दिल जीता है। जी हां, चार दशकों के करियर में वह एक स्टाइल आइकन के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। ऐसे में आज हम आपको उनकी कुछ फिल्म के आइकॉनिक लुक्स से रूबरू करा रहे हैं।
2/6
देवदास

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवदास’ में यूं तो माधुरी दीक्षित ने सूट से लेकर साड़ी, लहंगे से लेकर भारी-भरकम अनारकली तक एक से बढ़कर एक ऑउटफिट्स को पहना, लेकिन एक गाने में पहना गया उनका हरा अनारकली हर किसी को खूब भाया था।
3/6
बेटा

‘धक-धक करने लगा’ का खुमार तो लोगों पर इस कदर चढ़ा था कि फिल्म की रिलीज़ के बाद माधुरी को ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। इस गाने में माधुरी दीक्षित की धधकती नारंगी साड़ी ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था।
4/6
सैलाब

”हमको आजकल है इंतजार” गाना आज भी लाखों दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। इस गाने में माधुरी दीक्षित ने मराठी मुलगी लुक को अपनाया था, जिसके लिए उन्होंने एक खूबसूरत कस्ता साड़ी पहनी थी। गाने में फरमाए गए मिडिफ-बारिंग स्टाइल और नोज पिन ने हर किसी को खासा प्रभावित किया था।
5/6
हम आपके हैं कौन

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ”हम आपके हैं कौन” आज भी ऐसी फिल्म है जिसे जितनी बार भी देख लो मन नहीं भरता। यूं तो इस फिल्म में माधुरी ने एक से बढ़कर एक ड्रेसेस को पहना, लेकिन उनके द्वारा पहना गया ग्रीन एंड वाइट लहंगे ने सभी का दिल जीत लिया। यही नहीं, इस फिल्म के एक सीन में पहनी गई ब्लू साड़ी हर किसी की फेवरेट थी।
6/6
दिल तो पागल है

प्लंजिंग नेकलाइन्स, शीर फैब्रिक और मोनोटोन ऑउटफिट्स के बारे में जब कोई ज्यादा जानता तक नहीं था तब माधुरी ने इस तरह की ड्रेसेस को पहनकर सभी का दिल लूट लिया था। हालांकि, इस फिल्म में माधुरी ने ज्यादातर एथनिक फैशन को ही अपनाया, लेकिन उनके द्वारा पहनी गई हर ड्रेस ने धूम मचा दी।
Source link


