भोपाल, मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्युत कंपनियों के लिए 1060 नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बिजली विभाग में 51,711 नए पदों को भी मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि आज ‘अपना मध्यप्रदेश’ बिजली उत्पादन में एक ‘सरप्लस स्टेट’ बन गया है, जो प्रदेश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।