भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बुलंदी हासिल की है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में नंबर वन आने के बाद अब योजना MSME के विलंबित भुगतानों के निराकरण में नंबर एक आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ये आनंद और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद मध्य प्रदेश की MSME विभाग को केंद्र सरकार से MSME के विलंबित भुगतानों के निराकरण के लिए सूक्ष्म और लघु उद्यम फेसलेटशन काउंसल को स्ट्रांग रिकवरी प्रोसीजर एवं प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए MSEFC एक्सीलेंस अवार्ड 2022 प्रदान किया गया है। मैं एमएसएमई विभाग को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।


