रतलाम, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल में ₹247 करोड़ की लागत से बनने वाले 56 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता गरीब, युवा, किसान और महिला, इन चारों वर्गों का उत्थान करना है। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाने के लिए सरकार संकल्पित है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, मंत्री, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।