मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक बाघ की हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ तवा नदी के पास बाघ का एक क्षत-विक्षत शव मिला है, जिसका एक पंजा शिकारी काटकर ले गए हैं। यह घटना राज्य की वन्यजीव सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
इस घटना के बाद, राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने सभी टाइगर रिजर्व को एक पत्र जारी कर लापरवाही न बरतने और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।आपको बता दें कि मध्य प्रदेश को ‘टाइगर स्टेट’ का दर्जा प्राप्त है, क्योंकि यहाँ देश में सर्वाधिक 785 बाघ हैं। इस दुखद घटना के संबंध में फिलहाल जाँच चल रही है।