मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में 11 से 13 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में 27 देशों से 80 से ज्यादा टूर ऑपरेटर और एक्सपर्ट्स हिस्सा लेंगे। इनके अलावा, सैकड़ों घरेलू टूर ऑपरेटर और फिल्म जगत से जुड़े कई लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आयोजकों का मानना है कि इस कार्यक्रम से मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।