रायसेन, मध्य प्रदेश: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज में एक कार्यक्रम के दौरान उमरिया में बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग इकाई की आधारशिला रखी। इस इकाई का निर्माण 1800 करोड़ रुपये की लागत से 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर किया जाएगा, जिससे 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश, अब औद्योगिक विकास के लिए भी जाना जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रमुख बातें:
बीईएमएल परियोजना: इस इकाई का नाम ‘ब्रह्मा’ परियोजना रखा गया है, जहां रेल के डिब्बों सहित कई अन्य रेलवे उत्पादों का निर्माण होगा। यह इकाई दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी और इसका उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देना है।
विकास और रोजगार: इस परियोजना में 1800 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 5000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, कई छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को भी इसका लाभ मिलेगा।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता: राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। पहले हम रक्षा सामग्री आयात करते थे, लेकिन अब 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सामग्री का निर्यात कर रहे हैं।
आतंकी हमले पर कार्रवाई: उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वक्तव्य: मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा 48 हजार हेक्टेयर का भूमि बैंक तैयार करने और उद्योगों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
शिवराज सिंह चौहान का संबोधन: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक अद्भुत और विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1156 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।