भोपाल, मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली मध्यप्रदेश की शूटर नीरू धांडा की सराहना की है।मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा कि नीरू धांडा ने शॉटगन ट्रैप महिला वर्ग में व्यक्तिगत और टीम, दोनों स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते हैं।
इस उपलब्धि से उन्होंने न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।डॉ. यादव ने नीरू को वैश्विक मंच पर भारत की शान बनने के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। नीरू की यह सफलता प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।