
मुंबई:
Maharashtra Covid-19 Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 59 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, करीब 2000 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1165 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20228 पहुंच गया है. वहीं राज्य में शनिवार को 48 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई जिसके बाद यहां मृतकों का आंकड़ा 779 हो गया है. अगर केवल मुंबई की बात करें तो शहर में कोरोना के मामले बढ़कर 12864 हो गए हैं जबकि यहां 489 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें
शहर के धारावी झुग्गी बस्ती में शनिवार को को कोरोनावायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 838 तक पहुंच गयी. वहीं धारावी में 1 और शख्स की मौत भी संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या 27 हो गई है.
देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,981 हो गई और संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 95 लोगों की मौत हुई है और 3,320 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 39,834 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 17,846 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 29.91 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.” संक्रमितों की कुल संख्या में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक कुल 95 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 37 की महाराष्ट्र, 24 की गुजरात, नौ की पश्चिम बंगाल, सात की मध्य प्रदेश, चार-चार लोगों की राजस्थान और उत्तर प्रदेश, तीन-तीन लोगों की आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, दो लोगों की दिल्ली तथा एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब और हरियाणा में हुई.
Source link


