मैहर के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह की दरियादिली की एक घटना सामने आई है, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। दरअसल, जब अपर कलेक्टर रीवा से मैहर लौट रहे थे, तब अमरपाटन के पास नेशनल हाईवे 30 पर एक सड़क हादसा हो गया।
गोभी से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक एक बाइक को टक्कर मारकर पलट गया। इस हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बिना देर किए, अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया और डॉक्टरों को तुरंत इलाज शुरू करने का निर्देश दिया।
दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान घायल पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।