चेन्नई। Election Commission of India द्वारा तमिलनाडु में चलाए जा रहे SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के पहले चरण की ड्राफ्ट मतदाता सूची में बड़ा खुलासा हुआ है। इस प्रक्रिया के दौरान राज्य में करीब 97 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार,
SIR के बाद तमिलनाडु में कुल मतदाताओं की संख्या 6.41 करोड़ से घटकर 5.43 करोड़ रह गई है। हटाए गए नामों में—26 लाख 94 हजार 672 मतदाता मृत पाए गए,3 लाख 39 हजार 278 नाम डुप्लीकेट पाए जाने पर हटाए गए,जबकि 66 लाख 44 हजार 881 नाम ऐसे मतदाताओं के हैं, जो राज्य से बाहर स्थानांतरित हो चुके थे।
चुनाव आयोग का कहना है कि यह कवायद मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाने के लिए की गई है। ड्राफ्ट लिस्ट पर आपत्तियां और दावे दर्ज कराने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।


