जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। यह कार्रवाई भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ (CRPF) और एसओजी (SOG) के संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान हुई। फिलहाल, इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।
भारतीय सेना की चिनार कोर के मुताबिक, कुलगाम में रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलाबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और यह सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी को और कड़ा कर दिया कि कोई भी आतंकी बचकर न निकल पाए।
सुरक्षाबल फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां और कोई आतंकी तो मौजूद नहीं है। इस सफल ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।