हरदा, मध्य प्रदेश: आज शाम हरदा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। स्टेशन के आउटर पर खड़ी कोयले से लदी एक मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी को गार्ड पीयूष यादव चेक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कोयले से भरे एक डिब्बे से धुआं निकल रहा था। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, गार्ड यादव ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
सूचना मिलते ही, अग्निशमन दल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की। दमकलकर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया गया, जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इस घटना से फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन इसने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।