मलाइका अरोड़ा को जितनी बार नेगेटिव कॉमेंट्स और गॉसिप्स का हिस्सा बनाया जाता है, ये बाला उतनी बार और स्ट्रॉन्ग तरीके से कमबैक करती नजर आती है। पिछले दिनों ब्रेकअप की अफवाहों को फेस करने के बाद अब इस हसीना के फोटोशूट की स्टनिंग तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें अदाकारा ऐसे कपड़े पहनी और पोज मारती नजर आ रही है कि उन्हें देखकर ही लगता है कि भला कैसे कोई दूसरी बीटाउन हसीना इस ब्यूटी को टक्कर दे पाएगी। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ amitaggarwalofficial, malaikaarora)
Source link