lifestyle mallika sherawat spotted in simple yet stylish clothes in mumbai
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
मल्लिका शेरावत का हुस्न अभी भी है बरकरार, स्टाइलिश कपड़ों में यूं हुईं स्पॉट

मल्लिका शेरावत भले ही सिल्वर स्क्रीन से काफी समय से दूर हों, लेकिन उनके ग्लैमर और स्टाइल में जरा सी भी कमी नहीं आई है। तभी तो यह बाला अब भी जब स्पॉट की जाती है, तो उनके कपड़े स्टाइल गोल्स देते नजर आ जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है। (सभी फोटोज: योगेन शाह)
2/7
बांद्रा में दिखीं मल्लिका

मल्लिका को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया। वह यहां एक कैफे में गई थीं।
3/7
सिंपल भी, स्टाइलिश भी

मल्लिका ने इस आउटिंग के लिए अपने कपड़ों को सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा था। उन्होंने मेन कलर के रूप में येलो को चुना था।
4/7
लॉन्ग स्कर्ट और स्लीवलेस टॉप

मल्लिका शेरावत ने लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस टॉप पहना था। इस टॉप में बटन अप ऐंड कॉलर डिजाइन थी, जो उसे उसका स्मार्ट लुक दे रही थी।
5/7
स्कर्ट में थी अकॉर्डियन प्लीट्स

मल्लिका की स्कर्ट पर कलरफुल प्रिंट था। इसमें ब्लू, येलो, ग्रीन और पर्पल जैसे कई कलर्स थे। सैटन की इस स्कर्ट को अकॉर्डियन प्लीट्स में स्टिच किया गया था।
6/7
सिल्वर बेलीज और ऑरेंज बैग

इस ऐक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर कलर की बेलीज पहनी थी, जिसमें फ्रंट पर बो डिजाइन थी। वहीं उनका पर्स ब्राइट ऑरेंज कलर का था।
7/7
नो-मेकअप लुक

मल्लिका ने अपने लिए नो-मेकअप लुक चुना था। वहीं बालों को भी उन्होंने नैचरल स्टाइल में ही रहने दिया था। इसमें उनकी नैचरल खूबसूरती साफ दिखाई दे रही थी।
Source link


