पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मनरेगा की जगह लाए जा रहे नए कानून को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान के साथ समझौता किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि मनरेगा की जगह प्रस्तावित नए बिल में गांधीजी का नाम नहीं होना शर्मनाक है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार अपनी योजना ‘कर्मश्री’ का नाम बदलकर महात्मा गांधी के नाम पर रखेगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी केवल एक नाम नहीं, बल्कि देश की आत्मा हैं और उनके सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और केंद्र–राज्य के बीच टकराव और गहराने के संकेत मिल रहे हैं।


