कोलकाता, पश्चिम बंगाल – पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों को जबरन बाहर निकाले जाने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘वोट चोर’ का आरोप लगाने के बाद बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि खुद उन्होंने ही शिक्षक भर्ती और राशन जैसे बड़े घोटालों में चोरी की है।
बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा, “बंगाल विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या हुई है। हमारे विधायकों को सदन में पीटा गया और ममता बनर्जी ने अपशब्दों का प्रयोग किया।” बीजेपी ने सवाल उठाया कि जो लोग हमेशा संविधान की दुहाई देते हैं, वे अब इस घटना पर चुप क्यों हैं।बीजेपी ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने संविधान का भी अपमान किया है और लोगों के साथ धोखा किया है।


