बैंकॉक पुलिस को सेक्स वर्कर की बॉडी एक नदी से मिली थी. शेन लुकर ने लक्ष्मी मनोचट को मारने के बाद उसके शव के टुकड़े किए और उन्हें एक सूटकेस में बंद करके नदी में फेंक दिया था. शव की पहचान लक्ष्मी के रूप में होने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, तो लुकर का नाम सामने आया.

फाइल फोटो: द सन