बड़वानी, मध्य प्रदेश: बड़वानी जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में एक आदमखोर तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। देर शाम ग्राम लिम्बई में तेंदुए ने एक मासूम बच्ची पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना के समय बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के गले में गहरे चोट के निशान मिले हैं। बच्ची की चीख सुनकर जब ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े, तो तेंदुआ वहां से भाग निकला।
ग्रामीणों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है। इस क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले से पहले भी 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके कारण ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ा जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।