जम्मू कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा की माटी के लाल विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर कुछ देर पहले इमलीखेड़ा एयरस्ट्रिप पर इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा पहुंचा…
इस दौरान शहीद विक्की पहाड़े की माँ,पत्नि,5 साल के बेटे सहित कई परिजन मौजूद थे,इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए शहीद विक्की पहाड़े की बहन बबीता ने कहा कि उनके भाई के बलिदान पर उन्हें गर्व है साथ ही उनकी बहन ने बताया कि उनकी आखिरी बार उनके भाई से बात उनकी एनिवर्सरी के दिन हुई थी,भाई ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वो उनके बेटे के जन्मदिन मनाने 7 जून को घर आएंगे….शहीद के परिजनों के साथ ही इस दौरान इंडियन एयर फोर्स के जवान,प्रशासनिक अधिकारी और आम नागरिक भी मौजूद थे….
इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप से शाहिद का पार्थिव देह नोनिया कर्बल स्थित उनके निवास ले जाया जाएगा जहां सारे धार्मिक रीति रिवाज करने के पश्चात शहीद की अंतिम यात्रा निकलेगी जो शहर भ्रमण करते हुए मोक्षधाम पहुंचेगी जहां शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।आपको बता दे कि पुंछ में 4 मई की शाम एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें पांच जवान घायल हुए थे,सभी को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां 4 मई की देर रात्रि विक्की पहाड़े का निधन हो गया था जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रविवार शाम जम्मू एयरपोर्ट से नागपुर एयरपोर्ट ला लिया गया था जहां से आज सुबह हेलीकॉप्टर द्वारा पार्थिव देह को इमलीखेड़ा स्ट्रिप लाया गया।शहीद विक्की पहाड़े सन 2011 में एयर फोर्स में ज्वाइन हुए थे…शहीद विक्की पहाड़े तीन बहनों के इकलौते भाई थे और उनका एक 5 साल का बेटा भी है जिसका जन्मदिन मनाने 7 जून को विक्की अपने घर छिंदवाड़ा आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही यह दुख का पहाड़ परिवार पर टूट पड़ा।
बाइट:-बबीता पहाड़े(शहीद की बहन