सागर: सागर जिले के खुरई क्षेत्र में हुए सामूहिक आत्महत्या कांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में मृतक मनोहर लोधी (40), उसकी बेटी शिवानी (16), बेटा अनिकेत (12) और मां फूलरानी (65) की आत्महत्या का कारण मनोहर की पत्नी द्रौपदी का अवैध प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है।
जांच में पता चला है कि द्रौपदी का गाँव के ही सुरेंद्र नाम के व्यक्ति से संबंध था, जो मनोहर का बचपन का दोस्त था। एक दिन मनोहर की बेटी शिवानी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद परिवार ने द्रौपदी को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने परिवार को ही झूठे केस में फँसाने की धमकी दी। इसी बात से आहत होकर मनोहर लोधी और उसके परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस इस मामले में आगे की जाँच कर रही है।