रीवा, ब्यूरो। मध्यप्रदेश में अभी तक 52 जिले थे। लेकिन अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार अब एमपी में रीवा से मऊगंज अलग होकर नया जिला बन गया है। आपको बता दें इसकी औपचारिक घोषणा सीएम ने कर दी है। कलेक्टर ने सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्री वल्लभ भवन भोपाल को नए जिला बनाए जाने के लिए अपना प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद अब मऊगंज 53वां जिला बन गया है। सीएम शिवराज ने मंच से 15 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय में झंडा फहराने की बात कही गई है। जिसके बाद अब मऊगंज को जिला बनने का रास्ता साफ हो गया।
चार तहसीलों से मिलकर बना
मऊगंज जिले में चार तहसील को शामिल किया गया है। हनुमना देवतालाब मऊगंज त्यौथर इस नए जिले में 1070 गांवों को शामिल किया गया है। वहीं, तीन तहसीलों के 12 राजस्व मंडल और 264 पटवारी हल्के होंगे। ज्ञात हो कि रीवा जिले में वर्तमान में 2817 ग्राम, 12 तहसील, 857 पटवारी हल्के तथा 42 राजस्व निरीक्षक अंचल हैं। मऊगंज अब रीवा जिले से 65 किलोमीटर की दूरी पर और हनुमना 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
संबल योजना की राशि की वितरित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि संबल योजना के इस कार्यक्रम से मऊगंज से पूरा प्रदेश जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना गरीब मजदूरों के लिए बनाई गई थी। मंच पर से शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को लिया आड़े हाथों, उन्होंने कहा कि हमने गरीबों के लिए संबल योजना बनाई और आपने यह योजना क्यों बंद की इसका जवाब आपको देना चाहिए मैं बताना चाहता हूं कि मैंने पुनः संबल योजना चालू की है। उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की ब्रांडिंग करते नजर आए। मुख्यमंत्री यहां आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से संबल योजना के 27000 हितग्राहियों के बैंक खाते में 605 करोड़ रुपये अनुग्रह सहायता राशि भेेजी।