छतरपुर, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (MCBU), छतरपुर में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर पंचम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। महामहिम की गरिमामयी उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुल 278 मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह की शुरुआत दीक्षांत शोभा यात्रा से हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना एवं कुलगान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. राकेश कुशवाह ने स्वागत भाषण दिया तथा विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।समारोह के दौरान 278 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं।
इनमें से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 46 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जबकि 19 शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में एमएससी जूलॉजी विभाग के छात्र अभिषेक लाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया। समारोह में विद्यार्थियों और उनके परिजनों में उत्साह और गौरव का माहौल देखने को मिला।
Nice 👍👍