दिल्ली ब्लास्ट के बाद PDP प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा अधूरा है, अब दिल्ली भी असुरक्षित हो चुकी है। उनके इस बयान पर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के कुछ नेता आतंकवाद को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेहबूबा पहले भी बुरहान वानी जैसे आतंकियों को निर्दोष बता चुकी हैं। BJP ने ऐसे बयानों को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है।
मेहबूबा के बयान पर भड़की BJP, विपक्ष पर आतंकियों को सही ठहराने का आरोप


