खरगोन, मध्य प्रदेश के कैबिनेट सहकारिता एवं खेल मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को खरगोन कलेक्टर कार्यालय में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने विशेष रूप से जिले की शासकीय स्कूलों में बालिका टॉयलेट की अनुपलब्धता पर चिंता जताई और निर्देश दिए कि अगले 100 दिनों के भीतर सभी सरकारी स्कूलों में बालिका टॉयलेट का निर्माण कार्य पूरा किया जाए।
मंत्री सारंग ने कहा कि “खासकर बेटियों की शिक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता देना जरूरी है। यह केवल सुविधा नहीं बल्कि सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा विषय है। हम 100 दिनों में यह कार्य पूरा कर एक नवाचार मॉडल प्रदेश में पेश करेंगे।”इसके अलावा किसानों के लिए सिंचाई और पेयजल व्यवस्था की धीमी प्रगति पर भी मंत्री ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन को संवेदनशील बना होगा।


