इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक रवि विजयवर्गीय पर एक चालक कैब ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पलासिया पुलिस को लगी , तो पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है पलासिया थाना क्षेत्र में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक रवि विजयवर्गीय पर कैब चालक शैलेश अहिरवार ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक अपनी पत्नी और बच्चों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए एक कैब बुक कि जैसे ही के उनके घर के नीचे कैब पहुंची तो लगेज ज्यादा होने के कारण रवि विजयवर्गीय और कैब चालक शैलेश अहिरवार में विवाद हो गया इसी दौरान केब चालक ने उन पर तकरीबन तीन बार चाकू से वार कर दिए, इस दौरान जब वहां पर कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी इसके बाद पलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे ही मामले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
तो वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा के मुताबिक फरियादी रवि विजयवर्गीय की शिकायत पर कैब चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही आरोपी के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल जा रहा है।
बाइट – राम स्नेही मिश्रा , एडिशनल डीसीपी , इंदौर


