कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 से बढ़कर 87 पर पहुंच गई है। दिल्ली-मुंबई में एक बार फिर इस संक्रमण के मामलों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है, जिसका साया
मिस वर्ल्ड 2021 के ग्रैंड फिनाले इवेंट पर भी पड़ गया है। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व रहीं कंटेस्टेंट और मॉडल
मनसा वाराणसी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। मनसा के अलावा 17 प्रतियोगियों और स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से मिस वर्ल्ड 2021 के फिनाले को अस्थायी रूप से स्थगित (
Miss World 2021 finale Postpone) कर दिया गया है।
दरअसल, यह सारा मामला इवेंट शुरू होने से कुछ घंटों पहले का है। मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने अपने आधिकारिक पेज पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा ‘प्रतियोगियों के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने मिस वर्ल्ड फिनाले स्थगित करने का फैसला किया है। हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह (मनसा वाराणसी) अथक परिश्रम और समर्पण के बावजूद विश्व स्तर पर अपना जलवा नहीं बिखेर सकेंगी। हालांकि, उनकी सुरक्षा हमारे के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’
कोरोना की चपेट में आए मिस वर्ल्ड 2021 के सभी प्रतियोगियों को प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) में आइसोलेशन के लिए रखा गया है, जहां पर फिनाले इवेंट आयोजित किया जाना था। बताया जा रहा है कि ग्रैंड फिनाले को कंटेस्टेंट के ठीक हो जाने के बाद एक बार फिर से शेड्यूल किया जाएगा। यही नहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद ही संक्रमित प्रतियोगियों को घर जाने की अनुमति भी दी जाएगी।
वैसे कहना गलत नहीं होगा कि हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद सभी की नजरें मिस वर्ल्ड 2021 में भाग ले रहीं मानसा वाराणसी थीं। ऐसे में उनका कोरोना पॉजिटिव होना उनके फैंस को थोड़ा निराश कर सकता है।