रायसेन, मध्य प्रदेश – बीते 18 अगस्त से लापता चल रही निकिता लोधी आखिरकार मिल गई हैं। पुलिस ने बताया कि निकिता ने पंजाब में रहने वाले अपने प्रेमी से शादी कर ली है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने निकिता की मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया।
ऐसे चला मामले का पता
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि निकिता के लापता होने के बाद, पुलिस ने उनकी खोज शुरू कर दी थी। तकनीकी सर्विलांस की मदद से निकिता की आखिरी लोकेशन पंजाब में मिली। जब पुलिस पंजाब पहुंची, तो निकिता और उनके प्रेमी ने खुद ही पंजाब के एक थाने में अपनी शादी का आवेदन दिया।पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद निकिता की शादी की पुष्टि की और अपनी औपचारिक कार्रवाई पूरी की।
कैसे हुई थी मुलाकात?
पुलिस के अनुसार, निकिता का प्रेमी पंजाब से गैरतगंज हार्वेस्टर चलाने आता था। इसी दौरान दोनों की आपस में जान-पहचान हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। निकिता के अचानक लापता होने से उनके परिवार के लोग परेशान थे और उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने मीडिया को यह जानकारी दी है।