Saturday, July 19, 2025
HomestatesChhattisgarhMissing youth sent video to supela police seek help Pledge for 100...

Missing youth sent video to supela police seek help Pledge for 100 kg of ganja in Odisha please bacha lo cgnt – लापता युवक ने पुलिस को भेजा Video, बोला

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपराध का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पुलिस के पास अचानक ही एक वीडियो आया, जिसमें एक युवक खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है. पुलिस ने पूरा वीडियो देखा तो हैरान रह गई. पुलिस को पड़ताल में पता चला कि युवक भिलाई स्थित सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर का रहने वाला है. युवक करीब एक महीने से लापता है. युवक को वीडियो में चार लोगों का नाम लेते सुना जा सकता है. युवक के बदन पर कपड़े नहीं हैं और वो अपनी जान बचाने की गुहार पुलिस से लगा रहा है.

सुपेला पुलिस थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि एक वायरल वीडियो उनतक पहुंचा है, जिसमें युवक खुद की जान को खतरा बता रहा है. जांच में पता चला कि युवक फरीद नगर के मुरुम खदान के पास का रहने वाला सतीश गंधर्व है. सतीश पिछले करीब एक महीने से लापता है. घरवालों ने उसकी मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. वीडियो में युवक बता रहा है कि उसे ओडिशा में कहीं 100 किलो ग्राम गांजा के एवज में गिरवी रख दिया गया है. उसकी जान को खतरा है.

सुपेला के ही रहने वाले युवकों ने फंसाया
वायरल वीडियो के मुताबिक खुद को गिरवी बता रहा युवक चार अन्य युवकों का नाम बार-बार ले रहा है. युवक सुपेला निवासी अयाज, परवेज, कालू और शाहरुख द्वारा उसे फंसाने का दावा कर रहा है. युवक का कहना है कि इन्होंने ही 100 किलो गांजे के बदले उसे गिरवी रख दिया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार अन्य युवकों की तलाश शुरू की तो पता चला कि वे भी करीब एक महीने लापता हैं. थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव का कहना है कि पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है. मामला गांजा तस्करी के बड़े गैंग से जुड़ा हो सकता है.

आपके शहर से (दुर्ग)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

Tags: Crime News, Gold smuggling case


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100