पुडुचेरी: 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु और 2022 में मिस पुड्डुचेरी का खिताब जीतने वाली 26 वर्षीय मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सैन रेचल ने खुदकुशी कर ली है.रेचल ने अपने पिता से मिलने करमनीकुप्पम पहुंचकर ब्लड प्रेशर टैबलेट्स का ओवरडोज ले लिया. बताया जा रहा है कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं और पिता द्वारा फंड देने से इनकार करने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया.
मॉडल और ‘मिस पुड्डुचेरी’ सैन रेचल ने की खुदकुशी
