नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन फैसलों में चार नए सेमीकंडक्टर प्लांट, लखनऊ मेट्रो का विस्तार और एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट शामिल हैं।
सेमीकंडक्टर प्लांट्स: कैबिनेट ने कुल 4 सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिन पर ₹4,594 करोड़ खर्च होंगे। इनमें से दो प्लांट ओडिशा में, जबकि एक-एक प्लांट पंजाब और आंध्र प्रदेश में बनाए जाएंगे।
लखनऊ मेट्रो विस्तार: लखनऊ मेट्रो के फेज 1B प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है। इस पर ₹5,801 करोड़ की लागत आएगी, जिससे शहर में मेट्रो कनेक्टिविटी और बढ़ेगी।
ताटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट: ₹8,146 करोड़ की लागत से बनने वाले 700 मेगावाट के ताटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। यह परियोजना देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।