मुंबई। इंटरनेट में एक अजब—गजब वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक बंदरिया को मेहंदी लगाते हुए दिखाया गया है। दिलचस्प बात तो यह है कि बंदरिया चुपचाप महंदी लगवाते हुए दिख भी रही है। ऐसा लग रहा है कि शादी का मौका है और दुल्हन महंदी लगवा रही है।
बंदरिया की शादी बनी चर्चा का विषय, मेहंदी की हो रही रस्म


