भोपाल। मध्यप्रदेश में लौटता मानसून एक बार फिर जोरदार बारिश करेगा। मौसम विभाग ने 28 और 29 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन संभाग में तेज बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आज ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, नीमच और मंदसौर में बारिश होने की कोई चेतावनी नहीं है।आपको बता दें, प्रदेश के नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना से मानसून वापस जा चुका है।