भोपाल। मध्यप्रदेश के IAS अफसर और मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया ने CAA और NRC का विरोध किया है। राज्य के किसी आला अधिकारी द्वारा खुलकर केंद्रीय कानून की मुखालफत का यह पहला मामला है।
जटिया ने फेसबुक पर की गई पोस्ट में कहा है कि ” मुझे अपने विवेक का इस्तेमाल करना आता है। मैं खुद CAA/NRC को सपोर्ट नहीं करता। जटिया ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का समर्थन किया और लिखा है कि वे फिल्म देखने जाएंगे। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर की गई इस टिप्पणी पर मीडिया के सवाल पर जटिया ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अपनी इस टिप्पणी को लेकर वे सिविल सर्विस आचरण संहिता के निशाने पर आ सकते हैं। जानकारों की मानें तो शासकीय जिम्मेदार पद पर रहते हुए किसी केंद्रीय कानून को लेकर उनकी टिप्पणी कंडक्ट रूल्स के खिलाफ है।