Thursday, July 3, 2025
HomestatesUttar PradeshMP: धार मॉब लिंचिंग मामले में कांग्रेस ने जारी की आरोपी की...

MP: धार मॉब लिंचिंग मामले में कांग्रेस ने जारी की आरोपी की शिवराज के साथ फोटो – One of the accused in madhya pradesh mob lynching case is local bjp leader

  • इस मामले में कमलनाथ सरकार पर हमलावर थी बीजेपी
  • कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर शेयर किया फोटो

मध्य प्रदेश के धार में हुई मॉब लिंचिंग में जिन तीन लोगों को गिरफ्तारी हुई, उसमें अब एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, घटना के बाद से ही बीजेपी के सभी नेता राज्य की कमलनाथ सरकार पर हमलावर थे. लेकिन अब कांग्रेस ने घटना के बाद गिरफ्तार एक आरोपी की बीजेपी नेताओं के साथ फोटो जारी कर मामले को नया सियासी रंग दे दिया है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया कोऑर्डिनेटर और प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार शाम ट्वीट कर मॉब लिंचिंग के एक आरोपी रमेश जूनापानी की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो जारी की है. इसके अलावा नरेंद्र सलूजा ने रमेश जूनापानी के फेसबुक पेज के स्क्रीनशॉट भी जारी किए हैं, जिनमे रमेश जूनापानी ने खुद को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा बताया है.

shiv_020620102044.jpg

मॉब लिंचिंग के आरोपी रमेश जूनापानी की बीजेपी नेताओं के साथ फोटो जारी करते हुए नरेंद्र सलूजा ने लिखा है कि ‘शिवराज जी, देख लीजिए मध्य प्रदेश को तालिबान प्रदेश बनाने वाले आपके साथ गले में माला डाले खड़े हैं. धार के मनावर की घटना का आरोपी रमेश जूनापानी. जो भाजपा नेता कह रहे है कि उसका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं, वो यह सच्चाई देख लें.’  इसके आगे सलूजा ने लिखा है कि ‘खुद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सच्चाई इन तस्वीरों से देख लेना चाहिए.’

बता दें कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश में हुई घटनाओं को बीजेपी ने मुद्दा तो बनाया था, लेकिन बाद में पार्टी से ही जुड़े नेताओं की घटनाओं में संलिप्तता के चलते बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी. हालांकि बीजेपी ने बाद में ये कहकर सरकार पर हमला बोला था कि घटना में बीजेपी नेताओं के नाम घसीटकर सरकार ध्यान भटकाना चाहती है.

अब देखना ये है कि मॉब लिंचिंग की घटना को विधानसभा के बजट सत्र में उठाने की घोषणा करने वाली बीजेपी कांग्रेस द्वारा आरोपी के बीजेपी नेताओं के साथ जारी फोटो पर क्या सफाई देती है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100