नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए भारत के इतिहास में लगातार दूसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने वाले नेता बन गए हैं। उन्होंने 4078 दिनों तक इस पद पर रहकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है। इंदिरा गांधी कुल 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं।
यह उपलब्धि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर कार्यकाल के मामले में केवल पंडित जवाहरलाल नेहरू से पीछे रखती है, जिनके नाम 6126 दिनों तक लगातार प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड है।
इसके अतिरिक्त, नरेंद्र मोदी ने एक और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया है। वह स्वतंत्रता (1947) के बाद पैदा हुए पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो किसी गैर-हिंदी भाषी राज्य से आते हैं और सबसे लंबे समय तक इस सर्वोच्च पद पर बने हुए हैं। यह उनकी राजनीतिक यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।


