अमेरिका की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का ‘शटर डाउन’ हो गया है। नासा ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की है कि आर्थिक कंगाली (फंडिंग की कमी) के कारण उसने अपने कई महत्वपूर्ण ऑपरेशनों को अगली सूचना तक बंद कर दिया है। पिछले छह सालों में ऐसा पहली बार हुआ है।
नासा की वेबसाइट के अनुसार, इस शटडाउन का सीधा असर एजेंसी के दैनिक कामकाज पर पड़ा है। फंडिंग की कमी के कारण, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) और वर्तमान में चल रहे अंतरिक्ष यान मिशनों जैसे महत्वपूर्ण और जीवन-रक्षक कार्यों को छोड़कर, नासा के लगभग सभी प्रोजेक्ट और ऑपरेशन बंद करने पड़े हैं।
यह शटडाउन दिखाता है कि अमेरिकी सरकार में बजट को लेकर सहमति न बन पाने का असर किस तरह से देश की सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक संस्थाओं पर पड़ रहा है।