पीटर नवारो का एलन मस्क पर गुस्सा उनकी भारत विरोधी पोस्ट पर एक्स (पहले ट्विटर) द्वारा कम्युनिटी नोट लगाए जाने के बाद भड़का है. नवारो ने एक्स पर भारत के खिलाफ कई पोस्ट किए थे, जिनमें गलत और भ्रामक जानकारी थी.एक विशेष पोस्ट में, जिसमें उन्होंने भारत को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई थी, एक्स ने उस पर एक कम्युनिटी नोट लगाकर तथ्यों को उजागर किया. यह नोट एक्स की फैक्ट-चेकिंग प्रक्रिया का हिस्सा है, जहां यूज़र्स किसी पोस्ट में गलत जानकारी होने पर उसे सुधारने के लिए योगदान करते हैं.
इस कार्रवाई से पीटर नवारो नाराज़ हो गए और उन्होंने सीधे एलन मस्क को निशाना बनाते हुए उन पर हमला बोला. नवारो का मानना है कि उनकी पोस्ट पर कम्युनिटी नोट लगाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है, जबकि एक्स का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए एक ज़रूरी कदम है. यह घटना दिखाती है कि कैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तथ्यों की जांच और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच अक्सर तनाव उत्पन्न होता है.


