मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 15 वर्षीय बेटी शोरा सिद्दीकी ने अपने अभिनय से सबका ध्यान खींचा है. नवाजुद्दीन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शोरा के एक ऑडिशन का वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक सीन परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.
बेटी के अभिनय से प्रभावित होकर नवाजुद्दीन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या मैं अंदर आ सकती हूं… सीन वन.” हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किसी फिल्म या थिएटर प्ले का हिस्सा है, लेकिन शोरा ने अपने डायलॉग्स और परफॉरमेंस से दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.